प्रदेश की कांग्रेस सरकार जाहा सूबे में सर्वपक्षीय विकास के दावे और साथ ही साथ सभी काम पारदर्शिता से होने का दावा कर रही है वही कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में 2019 में श्री गुरु नानक देव जी शताब्दी समारोह को ले कर सरकार की और से क्षेत्र से जुड़ने वाली लिंक सड़को के निर्माण के लिये कुछ दिन पहले करीब 112 करोड़ की ग्रांट का ऐलान किया गया जिस के तहत क्षेत्र में बहुत से सड़कों का काम शुरू भी हो गया है पर इन निर्माण कार्यो की पारदर्शिता को ले कर सवालिया निशान लगने शुरू हो गये है ऐसे ही कुछ आरोप प्रदेश में बनी कॉन्ट्रेक्ट एसोएशन (द हॉट मिक्स प्लांट ऑनर एसोएशन ) ने लागये है उनके अनुसार गाव आल्ही कला खुर्द से ले कर गाव बुसोवाल तक की 9 किलोमीटर सड़क जिस की कुल लागत करीब 1.80 करोड़ है एक निजी ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही है पर इस दौरान ठेकादर को टेंडर देते हुए ना तो पर्यवरण विभाग की एन ओ सी देखी गयी इस के इलावा विभाग की सड़क निर्माण के दौरान एक मुख्य शर्त होती है की जिस सड़क का निर्माण हो रहा है वाहा से हॉट मिक्स प्लांट( लुक प्लांट) की दूरी 45 किलोमीटर से जायदा ना हो ताकि सड़क बनाने में प्रयोग होने वाले मिक्स समाग्री का तापमान प्लांट से लाते वक़्त गर्म रहे और उसे अच्छे ढंग से सड़क में डाला जा सके ताकि सड़क की गुणवंता बेहतर रहे पर काम कर रही निजी कम्पनी ने इस शर्त की अनदेखी की है और उसका हॉट मिक्स प्लांट सड़क निर्माण से करीब 55 किलोमीटर है इस के इलावा एसोएशन का यह भी आरोप है की उक्त कम्पनी को पिछले समय में कपूरथला सुल्तानपुर की 25 किलोमीटर सड़क के निर्माण का काम साल 2014 में 26 करोड़ में विभाग ने दिया पर इस सड़क का निर्माण तयशुदा समय से करीब 8 महीने लेट होने के बावजूद निजी कम्पनी को कोई पेनेल्टी नही लगी उल्टा उस ने अलग अलग तरह के क्लेम लगा कर करीब 13 करोड़ अलग से इस निर्माण के एवज में जारी करवा लिये है और काम लेट करने का जिमेवार सरकार को मान कर 14 करोड़ का हर्जाना अलग से अदालती केस सरकार पर किया है एसोएशन की मांग है की जांच करवाई जाए की यह सब किस अधिकारी की मिलीभगत से हो रहा है उन्हों ने विभाग के मंत्री से भी इस सारे स्केंडल की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है ! बाईट -बलविंदर सिंह प्रधान कांट्रेक्टर एसोएशन वौइस् ओवर - इन सारे आरोपो पर जब सरकार के पी डब्ल्यू डी विभाग के अधिकारी से बात की तो उन्हों ने निजी ठेकादर पर लगे आरोपो की पुष्टि करते हुए कहा की उक्त निजी ठेकादर को काम बंद करने के आदेश दिये गए है पर उसकी तरफ से काम अभी भी जारी है और इस सम्बन्धी उनकी तरफ से एक स्पेशल रिपोर्ट बना कर मामला उच्चाधिकारियों के ध्यान में ला दिया गया है अब अंतिम कार्रवाई उनकी तरफ से होगी इस सम्बन्धी आरोपी निजी ठेकेदार से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई पर फिलहाल उन्हों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया !
Road Construction In Scam - YouTube | |
2 Likes | 2 Dislikes |
186 views views | 36,156 followers |
News & Politics | Upload TimePublished on 27 Aug 2018 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét